टी.वि पर आने वाले जितनी भी रियलिटी शोव्स हैं उन मे judges की भाषा अक्सर hi बड़ी ही वाहियात hote है की सोचना पड़ता है की इनको ठीक से आदर पूर्वक बोलने k शब्द जब नहीं आते tou इस तरह k शोव्स पर आने की क्या ज़रुरत ?या जो भी judges आते हैं जब उनको ठीक से अपनी भाषा पर control नहीं है भावना मे बह कर वोह ऐसे शब्दों का use करते है जो की सुनने मे tou बुरा लगता ही है और सब की समझ मे भी नहीं आता ,बाद मे पता लगता है की वोह उनकी मन की भाषा है,जो अचानक ज़बान से निकल गयी.
मैं please सब ऐसे लोगों से निवेदन करती हूँ जो judge बन कर टी.v. shoes मे आते हैं की आप अपनी भाषा को इतनी सरल और सुन्दर रखिये की सुनने वाले भी उस को use करने की soocheyn.और आपको अच्छे uchcharad और शब्दों k लिए याद रखा जाये.आप international टी.v.का hissa हैं आप को भारत ही नहीं बाहर भी देखा और सुना जाता है,please अपनी गरिमा को धक्का न पहुंचाए .कोई भी भाषा इतनी गरीब नहीं है की उसमे अच्छे शब्द नहीं हों.....please अपना शब्द ज्ञान बढ़ाएं.
Tuesday, August 31, 2010
Subscribe to:
Posts (Atom)